सिटी ब्यूटीफुल में गूंजी राम देव की बांसुरी

केलांग —  कठिन परिश्रम, ईमानदारी, आस्था, संयम और विश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं। यह उदगार निर्मल चंद रीजनल डायरेक्टर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लाहुल-स्पीति छात्र संघ के 43वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन होने के साथ-साथ प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। इससे पहले छात्र संघ अध्यक्ष ने मुख्यातिथि रवि ठाकुर और गेस्ट ऑफ ऑनर निर्मल चंद का स्वागत किया। छात्र संघ के जनरल सेक्रेटरी  ने वार्षिक रिर्पाट प्रस्तुत करते हुए छात्र संघ में चलाई जा रही स्पोर्ट्स और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। चंडीगढ़ में आयोजित लाहुल-स्पीति छात्र संघ के कार्यक्रम में मशहूर बांसुरी वादक राम देव कपूर ने लाहुल-स्पीति राग पर आधारित धुन बजाकर माहौल में सुरों के रस घोल दिए। कार्यक्रम का विद्यार्थियों समेत अतिथियों ने भरपूर लुत्फ उठाया। लाहुली घराने के बांसुरी वादक राम देव कई अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।