सिरमौर में रुकवाया अब बाल विवाह

By: Feb 4th, 2017 12:02 am

अगड़ीवाला में बंट चुके थे कार्ड, सूचना मिलते ही बाल विकास विभाग की कार्रवाई

नाहन – हाल में ही प्रदेश के चंबा जिला में प्रकाश में आए बाल विवाह प्रकरण को रोके जाने के बाद जिला सिरमौर में भी महिला एवं बाल विकास विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने ऐसे ही एक मामले में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से मात्र 25 किलोमीटर दूर विभाग के हरकत में आने से एक बाल विवाह को रोक दिया गया। जिला सिरमौर के बाल संरक्षण अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रयास से एक नाबालिग युवती का विवाह होने से बच गया। विवाह के दखलअंदाजी से नाबालिग युवती बाल विवाह से बाल-बाल बच गई। जानकारी के मुताबिक नाहन से करीब 25 किलोमीटर दूर गांव अगड़ीवाला समालका में विभाग को एक नाबालिग युवती के विवाह की सूचना मिली। विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर इस विवाह को रोक दिया। विवाह के बाकायदा कार्ड भी बंट चुके थे। जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर को बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन के माध्यम से लिखित सूचना मिली थी कि गांव अगड़ीवाला में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है। इस शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ईरा तनवर ने  त्वरित कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सिरमौर में संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, कानून एवं पर्यवेक्षिका अधिकारी मोहम्मद शमीम, परामर्शदाता परवीन अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप की टीम को तुरंत अगड़ीवाला गांव में औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची तो टीम ने लड़की के मां-बाप को सर्वप्रथम इस बारे में परामर्श दिया कि बाल विवाह काननून अपराध है। इस अवसर पर लड़की के मां-बाप तथा स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भीम दत्त ने टीम को आश्वासन दिया कि यह शादी रोक दी जाएगी। टीम ने मौके पर यह भी निर्देश दिए कि यदि लड़की की शादी गुपचुप तरीके से करवाई गई तो इस मामले में कड़ी विभागीय कार्रवाई कानून के मुताबिक अमल में लाई जाएगी। यही नहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के समक्ष लड़की के मां-बाप ने यह भी बताया कि जो राशन सामग्री विवाह के लिए एकत्रित की गई थी वह धार्मिक अनुष्ठान के इस्तेमाल पर खर्च की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App