सीएम के दौरे को बताया सफल

नाहन – जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजय सोलंकी ने प्रेस को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दौरे को सफल करार दिया तथा बीजेपी के बयान को भद्दा मजाक व हास्यापद करार दिया। अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नाहन विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों के शिलान्यास करके विकास की नई इबारत लिख दी है। उन्होंने भाजपा विधायक के मुख्यमंत्री को शिमला में बाहरी बताने के बयान पर बिंदल पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह 30 वर्षों तक हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और हिमाचल की राजनीति में लगभग 55 वर्ष तक प्रदेश की जनता की सेवा की है और स्थायी तौर पर शिमला के निवासी हैं जिसका किसी को प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं, लेकिन बिंदल साहब का तो हिमाचल से कोई नाता ही नहीं है न जाने कहां से प्रदेश के सोलन जिला में आए और वहां से नाहन टपक लिए, लेकिन नाहन की जनता उनके जुमलों और झूठी बयानबाजी से परिचित हो चुकी है। बिंदल केवल बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी के भीतर ही दो-तीन सक्रिय गुट बन चुके हंै जो बिंदल को नाहन से वापिस सोलन भेजना चाहते हैं। अजय सोलंकी ने कहा कि बिंदल जो डीपीआरों की रट लगाकर मुख्यमंत्री द्वारा नाहन में किए जा रहे विकास कार्यों का संघर्ष का नाम देकर श्रेय लेने की होड़ में लगे रहते हैं वह बेहद नोटंकीपूर्ण है। अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी सिरमौर आते हंै तो करोड़ों की सौगातंे देकर जाते हैं जो कि भाजपाइयों को रास नहीं आता और हमेशा की तरह बीजेपी की प्रथा के अनुसार हर मुख्यमंत्री के दौरे को असफल करार देना इनकी आदत है। अजय सोलंकी ने कहा कि विधायक की जुमलेबाजी को नाहन की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और आगामी 2017 में नाहन से बाहर का रास्ता दिखाएगी।