सुबाथू आएं तो आई कार्ड भी लाएं

सुबाथू —  सुबाथू छावनी परिषद में आईएसआईएस के पोस्ट व झंडे पाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। छावनी परिषद ने निर्णय लिया है कि छावनी क्षेत्र में पहचान पत्र के बिना अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा सभी स्थानीय लोगों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने पहचान पत्र छावनी परिषद कार्यालय में जमा करवाएं। बीते मंगलवार को आईएसआईएस के पोस्टर व झंडे लगाने की घटना के बाद पूरे शहर व गांव में दहशत का माहौल है और इस घटना के मद्देनजर स्थानीय छावनी प्रशासन ने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसमें सुबाथू के लोगों के आई कार्ड बनाए जाएंगे व आसपास के गांव के लोग जो बाजार आते हैं, वे अपना पहचान पत्र साथ लेकर आएं, जिससे उनकी पहचान हो सके। सुरक्षा की दृष्टि से सुबाथू में सभी आने जाने वाले लोगों की जांच की जाएगी। छावनी परिषद में जो ठेकेदार के पास लेबर काम करती है, उन लोगों के भी पहचान पत्र चैक किए जाएंगे। छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन ने कहा कि सुबाथू छावनी में जहां-जहां आवश्यकता होगी, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सुबाथू में जो बाहर से आए लोग किराए के मकानों में रह रहे हैं। मकान मालिक उन सभी किराएदारों का ब्यौरा स्थानीय पुलिस चौकी में जमा करवाएं। 14 जीटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आरएस रावत ने कहा कि सुबाथू से कुनिहार, सोलन व धर्मपुर जाने वाले मार्गों पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है और रात्रि गश्त भी बढ़ा दी गई है। डीएसपी परवाणू भीष्म सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मामले की जांच चल रही है और पूछताछ जारी है।

गोरखा सभा खफा

गोरखा सभा के प्रधान कुंदन थापा ने बताया कि मंगलवार को जो आईएसआईएस के पोस्टर लगाए गए, इसमें भारत से नेपाल तक बम धमाके किए जाने की बात लिखी हुई थी। गोरखा सभा इस बात की कड़ी निंदा करती है और गोरखा सभा पुलिस प्रशासन व आर्मी को पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है।