सूर्यांशी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब

रामपुर बुशहर —  रामपुर के साथ लगते चाटी गांव  में एसपीएस चाटी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की धूम रही। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के एमडी शेष राम शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उनके साथ सुदेश पालसरा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक समारोह में प्रधानाचार्य पंकज ठाकुर ने स्कूल में आयोजित वर्ष भर की विभिन्न गतिवधियों से अभिभावकों के समक्ष रखा। स्कूल के छात्र और छात्राओं ने किन्नौरी, लद्दाखी, हिंदी और पहाड़ी गानों पर जमकर प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा। नन्हे-मुन्हे स्कूली बच्चों ने पहाड़ी में फिरदी लागी निरमंडा रे बजारे हो पर खूबसूरत प्रस्तुति दी। छात्र और छात्राओं की प्रस्तुतियों का मौजूद दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। नन्हें छात्रों ने पापा मेरे पापा गानों से समां बांधा। समारोह में सूर्यांशी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के खिताब से नवाजा गया। शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले ऐंजल, यकशिता, लविश, मन्नत, प्रिया, जतिन,  कनिका, प्रीतिका, गौरव और सूर्या प्रताप और अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया।