सोना-चांदी में उछाल

By: Feb 13th, 2017 12:05 am

पीली धातु 175 रुपए की साप्ताहिक तेजी से 29725 प्रति दस ग्राम

newsमुंबई – तकनीकी खरीदारी, अमेरिकी प्रशासन की नीतियों के प्रति निवेशकों के संशय के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही तेजी के बीच घरेलू बाजार में खुदरा खरीदारी बढने से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह सोने की चमक बढ़ गयी।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के बढते आकर्षण से सोना 175  रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ 29,725 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं की मांग में आयी तेजी से चांदी में 850 रुपए प्रति किलोग्राम की भारी साप्ताहिक बढ़त रही और यह 43,000 रुपए के आंकड़े को पार करती हुई 43,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  गत सप्ताह स्थानीय स्तर पर छह दिन कारोबार हुआ, जिसमें पीली धातु में चार दिन तेजी, एक दिन गिरावट तथा एक दिन स्थिरता रही।  अमरीका में रोजगार के मिश्रित आंकड़े आने से सोमवार को बाजार खुलने पर डॉलर टूट गया, जिससे पीली धातु को बल मिला। मंगलवार को भी दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़ गए। बुधवार को  सोने की वैवाहिक मांग नहीं आने और चांदी में औद्योगिक उठान  नहीं दिखने से स्थिरता रही।   वैश्विक बाजार में मची उथल-पुथल से गुरुवार को पीली धातु की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी तथा घरेलू बाजार में जेवराती मांग निकलने से सोना फिर चढ़ गया, लेकिन मांग घटने से चांदी फीकी हो गयी। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में  अंतिम दिन कर सुधार के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से डॉलर के 10 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और शेयर बाजार की सकारात्मक धारणा से सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। ट्रंप के बयान तथा मजबूत आर्थिक आंकड़ों से फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दर बढाने की संभावना प्रबल होती है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और उन्होंने मुनाफावसूली शुरु कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App