सोलन अस्पताल में कैंसर का इलाज

सोलन  —  कैंसर का उपचार करवाने के लिए अब मरीजों को पीजीआई और आईजीएमसी नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कैंसर के रोगियों की स्क्रीनिंग, कीमोथैरेपी एवं पेलिएटिव केयर की सुविधा मिलेगी। यह तमाम सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल में एक वार्ड स्थापित किया गया हैं, जबकि डाक्टरों की एक टीम भी इस वार्ड में तैनात रहेगी। इस सुविधा का लाभ सोलन व सिरमौर जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले कैंसर रोगियों को मिलेगा।  जानकारी के अनुसार कैंसर के रोगियों के लिए सोलन में किसी भी प्रकार के उपचार की सुविधा नहीं थी। जिसकी वजह से रोगियों को  अपना उपचार करवाने के लिए शिमला  व चंडीगढ़ के चक्कर काटने पड़ रहे थे। क्षेत्रीय अस्पताल में शुक्रवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के ओपीडी कमरा नंबर 115 में कैंसर के रोगियों की जांच शुरू की गई है। कैंसर से पीडि़त रोगी अस्पताल में अपना पंजीकरण  करवा सकते हैं। इससे रोगियों के समय की बचत होगी एवं चिकित्सकों को रोगी का पूर्ण विवरण जानने के उपरांत उपचार में सहायता मिलेगी। कैंसर के रोगियों का पूर्ण उपचार सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के पांच चिकित्सकों को कैंसर से संबंधित गहन प्रशिक्षण के लिए एक माह के लिए मुंबई एवं मध्य प्रदेश के उज्जैन भेजा था। इस प्रशिक्षण में इन चिकित्सकों को कैंसर रोग के निदान एवं आधुनिक तकनीक तथा उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई।  सोलन जिले से इस रोग के उपचार के प्रशिक्षण के लिए डा. संजीव गुप्ता को मनोनीत किया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत डा. संजीव गुप्ता को सोलन का जिला कैंसर कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार ने कैंसर रोग से संबंधित कुछ दवाओं को भी चिन्हित किया गया है। बीपीएल परिवारों तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना के लाभार्थियों को यह दवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके  दरोच ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलन जिले में शीघ्र ही कैंसर से संबंधित जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लोगों को कैंसर रोग के लक्षण, निदान एवं उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में निःशुल्क कैंसर शिविर का आयोजन किया जाएगा।