सोलन मालरोड पर तीन दुकानें लूटीं

सोलन   —  सोलन शहर में चोरी की घटनाएं थमने में नहीं आ रही है। बुधवार की रात को चोरों ने शहर की तीन दुकानों के ताले तोड़े हैं, जहां से करीब चार लाख रुपए के सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मालरोड स्थित आनंद कांप्लेक्स में राजू मोबाइल की दुकान से चोरों ने कई मोबाइल सेट चोरी किए हैं। जांच में पाया गया है कि दुकान का ताला किसी लोहे की जैक से तोड़ा गया है। गौर हो कि रात भर मालरोड पर पुलिस का पहरा रहता है। हैरानी की बात है कि इस सबके बावजूद चोरों के आने-जाने का पता नहीं लग पाया है। शटर को ऊपर उठाते समय भी काफी आवाज होती हैं, लेकिन यह भी किसी को नहीं सुनाई दी। इस दुकान से करीब चार लाख रुपए के मोबाइल चोर ने गायब किए हैं।  इसके अलावा बाइपास स्थित कथेड़ में भी छजू राम मोहर की दो दुकानों के शटर तोड़कर वहां पर रखी करीब 11 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर डाला। इस दुकान में चोरों ने करीब एक घंटे तक पूरी दुकानों को खंगाला और वह नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में यह घटना कैद हुई है, लेकिन चोरों ने अपने मुंह कपड़े से लपेटे हुए थे। पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि कुछ सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल चोरियों के आरोप में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है।

कर्मियों से मारपीट

शिव बैकर मालरोड के मालिक मुकेश  कुमार ने बताया कि बुधवार की रात को करीब आधा दर्जन लोगों ने नशे की हालत में उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। इस प्रकार के मामले भी पुलिस को गंभीरता से लेने चाहिए। हो सकता है कि इस प्रकार के लोग ही अन्य कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हों।