सोलन में बनेगा 3.50 करोड़ का भवन

सोलन —  जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय के समीप चार मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस भवन का निर्माण 3.50 करोड़ रुपए से किया जाएगा। भवन को पंचायत प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिला परिषद कार्यालय के समीप पंचायतीराज विभाग द्वारा नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस चार मंजिला भवन में 50 लोगोें की रहने की व्यवस्था के साथ-साथ बहु-उद्देश्यीय हॉल की सुविधा होगी। इसके अलावा भवन में पार्किंग का निर्माण भी होगा। पंचायतीराज विभाग की ओर से इस भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। गौर रहे कि चार मंजिला भवन में विभाग द्वारा किराए पर कमरे, हॉल आदि बनाने का प्रावधान भी रहेगा। दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग व बैठकों के लिए भवन का प्रयोग किया जाएगा। गौर रहे कि करोड़ों रुपए कर लागत से बनने वाले इस भवन से  पंचायतीराज विभाग को आर्थिक लाभ के साथ जनता को भी लाभ होगा।

सैलानियों को मिल पाएगा लाभ

नए भवन के बनने से सैलानियों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा अन्य स्थानों अधिकारिक कार्यों के लिए सोलन आने वाले लोगों को रहने की सुविधा भी मिल पाएगी। इस पर जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसका कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। भवन के बनने से पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा आम जनता को लाभ मिलेगा।