सोलन-सिरमौर के शिवालयों में रौनक

नालागढ़  – महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन शनिवार को नालागढ़ उपमंडल के मंदिरों में भंडारों का आयोजन किया गया। शिवरात्रि पर्व को लेकर शुक्रवार को लोगों ने व्रत रखे थे, जिन्होंने शनिवार को अपने व्रत खोले और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शिवालयों में कथाओं का आयोजन चल रहा था, जिसकी पूर्णाहुति भी शनिवार को डाली गई और उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें कढ़ी-चावल, खीर-पूड़े, हलवा आदि अन्य पकवान श्रद्धालुओं को भंडारे के रूप में परोसे गए। क्षेत्र के महादेव मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर, बाबा बर्फानी शिव मंदिर, चोये वाला मंदिर, तालाब वाला मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, एकादश रुद्र मंदिर, गबला कुआं स्थित शिव मंदिर, अस्पताल में स्थित मंदिर, चुहूवाल सहित नालागढ़ उपमंडल के शिवालयों में भंडारे आयोजित किए गए, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बीते कई दिनों से क्षेत्र के शिवालयों को सजाने का काम चला हुआ था और कई मंदिरों में महाशिवपुराण कथाओं का आयोजन किया गया, जिसकी पूर्णाहुति कई मंदिरों में पड़ गई, जबकि कुछ मंदिरों में शनिवार को पूर्णाहुति डाली गई और उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारों का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। नालागढ़ अस्पताल शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसआर शुक्ला ने कहा कि अस्पताल में स्थित मंदिर में पिछले करीब 27 सालों से हर वर्ष शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूरदराज से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आते है।