स्कूल बस पलटी, हेल्पर की मौत

By: Feb 7th, 2017 12:07 am

newsजाबली(परवाणू) – कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कोटी के समीप सोमवार दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल की बच्चों से भरी बस  अनियंत्रित होने की वजह से सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई, जबकि सात छात्र घायल हुए हैं।  सभी घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू में दाखिल किया गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित सर्वोदय विद्यालय के बच्चे सोमवार को हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए आए थे। बस में 40 बच्चों समेत 45 लोग सवार थे, जिसमें एक एसएमसी सदस्य, दो अध्यापक, एक चालक व परिचालक शामिल था। जब बस शिमला से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी तो  कोटी के समीप पहुंचकर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के दौरान बस सड़क में करीब 20 मीटर दूर घसीट कर चलती रही। गनीमत तो यह रही कि इस हादसे में दूसरा कोई वाहन चपेट में नहीं आया, नहीं तो यहां पर अन्य लोगों को भी अपने जान से हाथ धोना पड़ सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस थाना से एसएचओ मीनाक्षी शर्मा मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया। हादसे में परिचालक राजू (20) बुरी तरह से घायल हो गया।  हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के जवानों ने अपने वाहन से ईएसआई अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित  कर यि। हादसें में घायल सात बच्चों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में दाखिल किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ अन्य बच्चों को भी हल्की चोटें लगी हैं। एसएचओ परवाणू मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम को प्रदेश में ट्रिप पर आई स्कूल बस के पलटने के बाद सहायक आयुक्त शिल्पी बेग्टा व नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने घायलों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल का दौरा किया। इसके अलावा इस मौके पर पार्षद राजेश शर्मा, संदीप चौहान, हरीश आजाद भी मौजूद रहे।

ये हुए घायल

हादसे में एसएमसी सदस्य ललित (45), योगेश (18), आयूष (16), शदाब (17), नवीन (16), मोईन (16), जुलकर नैन (17) घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य बच्चों को हल्की चोटें आई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App