स्वास्थ्य विभाग को मिलीं 31 वार्ड सिस्टर

By: Feb 28th, 2017 12:01 am

सरकार ने स्टाफ नर्सिज को दिया प्रोमोशन का तोहफा, 15 दिन में करना होगा ज्वाइन

नाहन – प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 31 स्टाफ नर्सिज को बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नति दी है। पदोन्नत हुई सभी वार्ड सिस्टर को अपने नए स्थानों पर 15 दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा। निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कार्यालय आदेश में जिन 30 स्टाफ नर्सिज को बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नत किया गया है, उनमें डोलमा देवी को सीएचसी जंजहैली से एसएलबीएस जीएमसी नेरचौक, पितांबरी देवी को जेडएच मंडी से डीडीयू जेडएच शिमला, शकुंतला देवी को जोनल हास्पिटल धर्मशाला से एसडीएच कांगड़ा, बिंद्रा देवी को केएनएच शिमला से एसएलबीएस नैरचौक, चंद्रकांता को रिजनल हास्पिटल चंबा से आरएच चुवाड़ी, सुमन लता को जोनल हास्पिटल धर्मशाला से कांगड़ा में बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा सुलोचना भारद्वाज, सरिता ठाकुर, राजरानी, रिजवाना व निर्मला को डा. वाइएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नति मिली है। अर्चना मित्तल को सिविल हास्पिटल पांवटा से इसी अस्पताल में बतौर वार्ड सिस्टर, रीता जोलटा को आईजीएमसी शिमला में, विनय कमल को केएनएच शिमला, केवला देवी को आईजीएमसी शिमला, मंजुला गुप्ता को नालागढ़ से मेडिकल कालेज नेरचौक, प्रोमिला देवी को आरएच चंबा से सीएच भरमौर, बेगमा देवी को आरएच कुल्लू से जीएमसी नेरचौक, गीता भारद्वाज को पीएचसी बरांगल से नूरपुर, सरिता देवी को सीएच पद्धर से नेरचौक, शशि को जेडएच मंडी से जीएमसी नेरचौक, रीता शर्मा, राजकुमारी, मार्गेट मैथ्यु को क्रमशः अर्की, जुन्गा व आईजीएमसी से आईजीएमसी में बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नति मिली है। आशा रानी को आरएच ऊना से टांडा मेडिकल कालेज, रमा को जेडएच धर्मशाला से टांडा मेडिकल कालेज, तृप्ता देवी को सीएच सरकाघाट से इसी अस्पताल में, रुकमणि देवी को सीएच सुंदरनगर से जीएमसी नेरचौक, आशा कुमारी को आरएच केलांग से जीएमसी नेरचौक, बूतीत लामो को सीएचसी काजा से इसी अस्पताल में, जबकि योंग चैन डोलकर को सीएचसी काजा से आरएच रिकांगपिओ में बतौर वार्ड सिस्टर पदोन्नत किया गया है। निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा. बलदेव ठाकुर ने बताया कि फिलहाल 31 स्टाफ नर्सिज को वार्ड सिस्टर के रूप में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत वार्ड सिस्टर को 15 दिनों के भीतर अपने नए संस्थान में ज्वाइनिंग देनी होगी।

जूनियर आफिस असिस्टेंट का परिणाम घोषित

हमीरपुर — हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर आफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड- 515 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में 396 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। अब उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निजी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने की। उन्होंने बताया कि जूनियर आफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 128 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए आयोग को 4623 आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा 18 दिसंबर, 2016 को ली गई। इसमें 2850 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा 396 अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण की है। लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App