हम नहीं सुधरेंगे

परागपुर – हम नहीं सुधरेंगे चाहे कोई कुछ भी कह ले। एक ओर जहां धरोहर गांव परागपुर में स्थित कई बस्तियों में पीने का पानी नहीं मिल रहा, वहीं बुटलों के नौण के साथ लगती खड्ड में पानी की पाइप टूट जाने से सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। हालांकि इस रास्ते से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पानी की सप्लाई छोड़ने व बंद करने जाते हैं, परंतु न जाने उन्हें क्यों नहीं यह टूटी हुई पाइप दिखाई देती है

आपके पास है अगर कोई ऐसा फोटो या वीडियो, जा बयां करता हो अव्यवस्था। बताता हो ‘हम नहीं सुधरेंगे’ या हो कोई घटनाक्रम तो तुरंत करें ‘व्हाटस ऐप’  98163-24264, 94182-55755, 70181-97293 या 98171-92111 पर। प्रकाशित होने पर सबसे बेहतर फोटो या वीडियो को महीने के अंत में मिलेगा बंपर इनाम और साथ में ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट देखने का अवसर भी।