हरिपुर आईपीएच ऑफिस में स्टाफ नहीं

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

रोनहाट  —  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग उपमंडल हरिपुरधार में स्टॉफ का टोटा बना हुआ है। उपमंडल हरिपुरधार में पिछले तीन माह से जहां सहायक अभियंता का पद खाली पड़ा है, वहीं निचले स्तर भी स्टॉफ की कमी देखने को मिली है। जहां कनिष्ठ अभियंता के दो पद, जबकि कार्य निरिक्षक का एक पद व वरिष्ठ सहायक का एक पद, जबकि पंप आपरेटर के उठाऊ पेजयल योजना नैनीधार जो कि तीन स्टेजों में बनकर तैयार है की बेलदारों के सहारे विभाग ने जनवरी, 2016 से सौंपी है। वहां पर एक भी पंप आपरेटर विभाग द्वारा नियुक्त नहीं किया है, जबकि बेलदारों की पहले ही कमी देखने को आई है। यदि रोनहाट अनुभाग की बात करें तो रोनहाट में वर्तमान में दस बेलदार हैं, जिनमें से तीन बेलदार फिलहाल विभाग ने पंप हाउस में पंप चलाने के लिए दखे हैं और मात्र सात बेलदार के हवाले अनुभाग की सात पंचायतें चल रही हैं, जिसमें प्रति बेलदार को 25 से 30 किलोमीटर की लाइनें देखनी पड़ रही हैं। जिस वजह से क्षेत्र में पानी की कमी से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी तरह अनुभाग पनोग की बात की जाए तो वह भी दो उठाऊ पेयजल योजना बनी है जो कि बिना पंप आपरेटर के ही चल रही है। उठाऊ पेयजल योजना कोटीबौंच को विभाग ने देखरेख हेतु ठेकेदार को सौंपी है, जबकि सही ढाहर उठाऊ पेयजल योजना भी बेलदारों के अधीन है, जिस वजह से जहां बेलदारों की कमी महसूस हो रही है, जबकि पंप हाउस में पंप चलाने वाले बेलदारों को भी पंप के विषय में कोई विशेष जानकारी नहीं है। न ही विभाग ने उन बेलदारों से कोई विशेष परीक्षण नहीं दिया है, जिस वजह से मात्र खराबी होने के कारण ही अकसर उठाऊ पेजजल योजना कई दिनों तक बंद रहती है। समस्त पंचायतों के प्रतिनिधियों ने सरकार से जल्द पद की भरने की मांग की है, ताकि लोगों को पेयजल किल्लत से छुटकारा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App