हसरत…अभिनेत्री बनना

By: Feb 14th, 2017 10:03 pm

दिव्या नेगी‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-12

नाम— दिव्या नेगी

माता— नीलम नेगी

पिता— देवा सेन नेगी

शौक— मॉडलिंग

NEWSशिमला — हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से तालुक रखने वाली दिव्या नेगी ‘मिस हिमाचल 2017’ के ग्रैंड फिनाले को लेकर खासी उत्सुक हैं। दिव्या नेगी ‘मिस हिमाचल 2017’ के ताज जीतने के लिए इन दिनों खूब मेहनत कर रही हैं। उनका कहना है कि ताज हासिल करने के लिए वह उन कमियों पर विशेष ध्यान दे रही हैं जो कमियां उनके व ताज के आड़े आ सकती हैं। दिव्या नेगी का जन्म सात अक्तूबर, 1998 को देवा सेन नेगी के घर पर हुआ था। दिव्या के पिता देवा सेन नेगी एचआरटीसी में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता नीलम हाऊस वाइफ हैं। परिवार में दिव्या नेगी के दो छोटे भाई-बहन हैं। बहन दिया नेगी आठवीं कक्षा मेें और भाई दिवांश नेगी चौथी कक्षा में अध्ययरत है। दिव्या ने 12वीं कक्षा डीएवी न्यू शिमला से उत्तीर्ण की है। वह बालीवुड जगत में नाम कमाना चाहती हैं। दिव्या का कहना है कि दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप प्रदेश की युवतियों के लिए बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। इस मंच से आज पहाड़ी प्रदेश की बालाएं मॉडलिंग क्षेत्रों के साथ-साथ बालीवुड जगत में नाम कमा रही हैं। दिव्या भी इस मंच से बालीवुड जगत में कदम रखने का सपना बुन रही हैं। दिव्या नेगी इससे पहले भी मॉडलिंग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। परिवार में सबसे बड़ी होने के चलते वह माता-पिता की लाडली है। दिव्या का कहना है कि अपने माता-पिता का उसे पूरा सहयोग मिल रहा है।

दिव्य हिमाचल ने दिया मंच

दिव्या ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है। केवल मात्र अवसर व मंच की अवश्यकता थी, जो ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप प्रदान कर रहा है। इसके लिए उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार व्यक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App