हाईटेक बनेगी नगर परिषद टैली कंपनी से हुआ करार

सोलन – नगर परिषद जल्द ही ऑनलाइन होने जा रही है। इससे कमेटी में जमा होने वाले सभी प्रक ार के बिलों व टैक्स का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा, जिसके  लिए निजी टेलीकॉम कंपनी से करार किया गया है। अप्रैल माह में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार नप में बिल व टैक्स जमा करवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की नौबत नहीं आएगी। इसी वर्ष  अप्रैल माह में शहरवासियों को घर बैठे ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इस योजना के लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर को एक निजी टेलीकॉम कंपनी द्वारा तैयार किया गया है। गौर रहे कि लंबे अरसे से इस सुविधा को शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसके अलावा इस सुविधा के तहत सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से बिल भुगतान की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं के आधार नंबर को भी इस सॉफ्टवेयर में लिंक करने प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में नगर परिषद  बिजली, पानी व कंजरवेसी टैक्स सहित अन्य प्रकार के कर वसूलती है। इस सुविधा के शुरू होने से उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़े रहने से छुटकारा मिलेगा। इस पर जानकारी देते हुए नगर परिषद के  कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि अप्रैल माह में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।