हाई स्कूलों की वेबसाइट लांच

सुंदरनगर —  शिक्षा खंड सुंदरनगर वन के सभी वरिष्ठ माध्यमिक व हाई स्कूलों की वेबसाइट बुधवार को ब्वायज स्कूल सुंदरनगर में एसडीएम राजीव कुमार की अध्यक्षता में लांच की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक केडी शर्मा व डाइट मंडी प्रिंसीपल हेमंत शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे। बीआरसी शशि शर्मा ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यामिक शिक्षा अभियान के तहत सुंदरनगर क्षेत्र के सभी उच्च व उच्च माध्यमिक स्कूलों की वेबसाइट सामूहिक रूप से लांच की गई। उन्होंने खंड़ परियोजना अधिकारी सुंदरनगर महेंद्र पाल ठाकुर के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि सभी स्कूलों को एक  प्लेटफार्म पर लाने के लिए इन्होंने भरपूर कोशिश की है। इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम सुंदरनगर राजीव कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम की सहायता से सभी अभिभावकों और बच्चों को अपने क्रियाकलापों की जानकारी और संबंधित सूचनाएं एक क्लिक पर मुहैया होंगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा स्कूलों में प्रदर्शित की गई सांस्कृतिक गतिविधियों खेलों समेत अन्य कार्यक्रमों के लाइव वीडियो इन साइटों के ऊपर सभी के लिए उपलब्ध होंगे। बीपीओ महेंद्र पाल ठाकुर ने बताया कि बच्चों के परीक्षा परिणाम उनकी उपस्थिति, छात्रवृत्तियां व अन्य सुविधाओं की जानकारी सभी को समय रहते मिलेगी और सब इसका फायदा उठा पाएंगे। इस अवसर पर प्रिंसीपल एवं क्लस्टर हैड सलापड़ निशा गुप्ता, नीलम लखनपाल, नीता शर्मा, मनभावन बिज, सीता राम बंसल, जगदीश शर्मा, कमलेश गुप्ता, परमा राम,  हैडमास्टर सत्या प्रकाश, पूनम शर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।