हादसे में तीन की मौत

चाइना बार्डर के पास शलखर में बीआरओ की जीप पर गिरी चट्टान

रिकांगपिओ – चीन सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला के आखिरी गांव शलखर के पास सीमा सड़क संगठन की बोलेरो कैंपर जीप पहाड़ी के मलबे में दब गई। इसके चलते जीप में सवार पांच लोगों में से तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई,  जबकि  दो लोगों को समदो में भारतीय सेना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद देर शाम पूह अस्पताल में ले जाया गया। यह हादसा मंगलवार को दोपहर बाद करीब चार बजे का बताया जा रहा । मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही  बीआरओ की जीप शखलर के पास से गुजर रही थी कि एकाएक  पहाड़ी का मलबा गिरना शुरू हो गया। कुदरत का कहर इस तरह बरपा कि  पलक झपकते ही इस घटना के दौरान वाहन में सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। सीमा सड़क संगठन के ओसी आरके आन्नद ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन के एक अधिकारी व वर्कशॉप के कर्मचारी समदो की ओर जा रहे थे कि जीप पहाड़ी से अचानक गिरे मलबे की चपेट में आ गई । उन्हांेने बताया कि मृतकों में सीमा सड़क संगठन 108 के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर वीआर बुरागी, महाराष्ट्र, वर्कशाप मेकेनिक रवि कुमार, लेबर सुनील सोरेन शामिल हैं, जबकि घायलों में वर्कशाप मेकेनिक भास्कर पंवर, चालक मोहन सिंह शामिल हैं। घायलों को समदो एमआई रूम में प्राथमिक उपचार के बाद पूह चिकित्सालय लाया गया। जहां इन का उपचार चल रहा है। तीन दिन से प्रदेश भर में मौसम खराब चल रहा है, इसी के चलते शलखर में भू-स्खलन हुआ।