हिमाचली लिबास में उतरी परियां, तालियों से गूंजा टीएमसी

By: Feb 25th, 2017 11:04 pm

newsटीएमसी— डा. राजेंद्र प्रसाद कालेज टांडा के सोभा सिंह ऑडोटोरियम  में शनिवार को रोमांच, मस्ती और संगीत का जादू चला। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल 2017’ ग्रैंड फिनाले का मौका था। एक तरफ जहां ‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट रैंपवॉक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा रही थीं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी गीतों के तड़के ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायं साढ़े चार बजे जैसे ही कार्यक्रम का आगाज हुआ पूरा ऑडोटोरियम सीटियों-तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, मौसम में ठंडक घुलने लगी, वैसे-वैसे कार्यक्रम में गरमाहट बढ़ती गई। ‘मिस हिमाचल 2017’ ग्रैंड फिनाले के फर्स्ट राउंड में जैसे ही पहाड़ी नाटियों पर ‘मिस हिमाचल’ की प्रतिभागियों ने रैंप पर कदम रखा तो कोई भी दर्शक खुद को थिरकने से रोक नहीं सका। सिर पर रंग-बिरंगी हिमाचली टोपियां और परिधान पहने युवतियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। हर राउंड के बीच कभी पहाड़ी, कभी हिंदी तो कभी पंजाबी आइटम का तड़का लगता रहा। ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले के सेकंड राउंड में लाल रंग के परिधानों में सजी युवतियों जैसी ही मंच पर आईं, एक बार फिर सीटियों-तालियों की गड़गड़ाहट चारों तरफ गूंजती सुनाई दी। रैंप पर कैटवॉक करती हर प्रतिभागी ने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान ही मीडिया ग्रुप के मंच पर पहाड़ी गीतों का जादू चला। कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानो पहाड़ी संस्कृति मंच पर उतर आई हो। तीसरे और आखिरी राउंड में काले परिधानों में सजी ‘मिस हिमाचल’ की प्रतिभागियों को देख हर कोई दंग रह गया। इस मौके पर पधारे मुख्यातिथियों और विशिष्ट अतिथियों का ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

पहली बार रेड कारपेट पर स्वागत

टीएमसी— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के ‘मिस हिमाचल 2017’ के ग्रैंड फिनाले में प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिज विवेक सिंह, ‘फैमिना मिस इंडिया 2016’ की फर्स्ट रनरअप रह चुकी सुश्रुथि कृष्णा का रेड कारपेट पर स्वागत किया गया। इसके अलावा निर्णायक मंडल में शामिल बालीवुड अभिनेता सौरभ अग्निहोत्री, फैशन स्टाइलिस्ट सुगंधा सूद, जी लेबोरेशंस के सीईओ रोहन कुमार, गणमान्य अतिथियों, स्पांसर्ज व हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए बुलाए गए गणमान्य लोगों का भी रेड कारपेट से स्वागत किया गया। प्रदेश में यह पहली बार हो रहा है कि किसी कार्यक्रम में मेहमानो का स्वागत रेड कारपेट पर किया गया हो। अभी तक रेड कारपेट पर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में ही स्वागत किया जाता रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप की इस पहल से मेहमान गदगद दिखे।

आरबीज की दमदार प्रस्तुति

‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ‘चक दे हिमाचल’ से नवाजे जा चुके आरबीज ने पहली बार प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App