हिमाचल को नशे की लत लगा रहा पंजाब

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

ऊना —  पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़ी गई निर्णायक जंग अब अपना असर दिखाने लगी है और पिछले चार-पांच दिन के दौरान जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं, उन सब के तार पंजाब से जुड़े होने से यह भी साफ हो गया है कि पंजाब से नशे का रैकेट हिमाचल में चलाया जा रहा है। जिला पुलिस ने पहले ऊना, फिर हरोली हलके के कुंगड़त और अब गगरेट में जिस तरह नशे के सौदागरों से नशे की खेप बरामद की है और उनके वाहन जब्त किए हैं, उससे नशा माफिया में हड़कंप मच गया है। हाल ही में अपने जिला के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करके नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ने के आदेश दिए थे, उसके बाद से लगातार पुलिस द्वारा अपने अभियान में तेजी लाई गई है। जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध करोबार करने  वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाकों के दौरान चार लोगों से 9.63 ग्राम चरस व 8.71 ग्राम हेरोइन को बरामद किया गया है। इस दौरान पकडे़ गए चारों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अनुपम शर्मा ने बताया कि जिला के हरोली पुलिस थाना के अंतर्गत कुंगडत खड्ड के पास लगाए गए नाके के दौरान 31 जनवरी की रात को कार में सवार दो लोग जिसमें गाड़ी चालक पंकज शर्मा पुत्र जय किशन निवासी रायनगर तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब तथा कार में सवार धर्मेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरवख्श सिंह निवासी अड्डा मार्केट रायेनगर तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब से तलाशी के दौरान 4.47 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जबकि इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी विक्रांत उर्फ नोनू पुत्र हरजिंद्र कुमार गांव नंगलकलां तहसील हरोली जिला ऊना को दो फरवरी को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह थाना गगरेट के अंतर्गत नंगल जरियालां गांव में दो फरवरी को की गई नाकेबंदी के दौरान इश्वर कुमार उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी खकड़ीहार तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर पंजाब की तलाशी के दौरान 9.63 ग्राम चरस व 4.24 ग्राम हेरोइन/चिट्टा को बरामद किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App