हुडंग में लोगों को समझाया कानून

सोलन – विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत हुडंग में प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता जेएमआईसी सिविल जज कसौली हकीकत डांडा ने की। उन्होंने कहा कि इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानून की सारगर्भित जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उन प्रावधानों से अवगत करवाना है, जिनके माध्यम से पात्र व्यक्ति निःशुल्क विधिक सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से ऐसी रियायतें प्रदान की हैं, जो विशेषकर आवश्यकता के समय उन्हें लाभ प्रदान कर सकती हैं। हकीकत डांडा ने लोगों को जानकारी दी कि संविधान में जहां एक ओर मौलिक अधिकार निहित हैं, वहीं कुछ ऐसे मौलिक कर्त्तव्य भी हैं, जिनकी अनुपालना की अपेक्षा सभी नागरिकों से की जाती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, किंतु मौलिक कर्त्तव्यों की अनुपालना भी करें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से निर्धन, असहाय लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने लोगों को कानूनी कार्रवाई में सुलह व समझौते द्वारा फैसला करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि मालवाहक वाहनों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित बनाया जाए, ताकि इनमें यात्रियों को न ले जाया जा सके। इस प्रकार विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं को अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लोगों से नियमों का पालन करने की जानकारी देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनना तथा सभी प्रकार के वाहनों को चलाने के लिए लाईसेंस होना अनिवार्य है। इस अवसर पर अधिवक्ता यादविंद्र सिंह ने मौलिक अधिकार व मौलिक कर्त्तव्यों व घरेलू हिंसा व अधिवक्ता कुलदीप कुमार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रंजना कपूर, पंचायत सदस्य अनन्त राम, भजन सिंह, पुष्पा देवी, हेमावती व लीला देवी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।