हैड कांस्टेबल की टांग तोड़ भागा बाइकर

रैहन में ड्यूटी देते समय शख्स ने मारी टक्कर; टांग फ्रेक्चर, आरोपी गिरफ्त से बाहर

नूरपूर— पुलिस चौकी रैहन की पुलिस टीम ने सोमवार को दोपहर बाद रैहन में यातायात को बेहतर बनाने के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक चालक की टक्कर से पुलिस चौकी रैहन का हैड कांस्टेबल दलजीत कटोच गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी दाईं टांग में फ्रेक्चर हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस ने रैहन से देहरी की तरफ बिना हेल्मेट जा रहे बाइक चालक को रुकने का इशारा किया तो बाइक चालक ने पुलिस हैड कांस्टेबल दलजीत कटोच को टक्कर मार दी। यही नहीं बाइकर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया और खबर लिखे जाने तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था। हादसे के बाद हैड कांस्टेबल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया। नूरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद दलदीत सिंह कटोच को टांडा रैफर कर दिया गया, लेकिन उनके परिजन उनको उपचार के लिए पठानकोट के किसी प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां उनकी टांग का आपरेशन होगा । इस हादसे के फोरन बाद हाई-वे ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी होशियार सिंह ने बाइक चालक का पीछा भी किया, लेकिन समाचार भेजे जाने तक ओरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया  कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस आरोपी बाइक चालक की तलाश कर रही है।