25 करोड़ की दूसरी किस्त जल्द देंगे

नालागढ़ – श्रम रोजगार एवं उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वीरभद्र सरकार द्वारा खुले दिल से धन राशि मुहैया कराई गई है और भविष्य में भी यहां विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उद्योग मंत्री गुरुवार को नालागढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की आधारशिलाएं व लोाकार्पण किए। उन्होंने कहा बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा नालागढ़ में विकास कार्यों के लिए पहले ही 25 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है और जल्दी ही 25 करोड़ राशि की एक और किश्त जारी करके यहां विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा बीबीएनडीए के प्रति पहले यह धारणा थी कि यह उद्योगपतियों की एजेंसी है लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे आम आदमी और ग्रामीण क्षेत्रों की मित्र एजेंसी के रूप में परिवर्तित किया है और इसका रुख ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की ओर मोड़ा है। उद्योग मंत्री ने कहा खेड़ा पंचायत व किरपालपुर पंचायत के बीच दलित बस्ती से खेड़ा घराट तक 80 लाख की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा और सैणीमाजरा से प्लासी तक बीबीएनडीए द्वारा झूला पुल भी बनाया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा पिछले चार सालों के दौरान मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में विकास व जनकल्याण की एक नई गाथा लिखी गई है ।