28 को भाजपा पीटरहॉफ तो कांग्रेस ओकओवर में बनाएगी रणनीति

By: Feb 25th, 2017 12:02 am

हंगामी रहेगा इस बार विधानसभा का बजट सत्र

 शिमला— प्रदेश भाजपा बजट सत्र के लिए अपनी तैयारी 28 फरवरी को करेगी। विपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल की अध्यक्षता में शिमला के पीटरहॉफ में विपक्षी दल के विधायकों की बैठक बुलाई गई है। विधायक दल इस दिन शाम को जहां पीटरहॉफ में सरकार की घेराबंदी को रणनीति बनाएगा, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक ओकओवर में विरोधी को परास्त करने पर मंथन करेंगे। दोनों तरफ तैयारियां की जाएंगी कि बजट सत्र में एक-दूसरे को किस तरह से घेरा जाए। विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है और अब चुनावी वर्ष में आखिरी बजट सत्र उसके सामने है। इसमें भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी, जिससे सरकार को लपेटा न जाए। इससे पहले भी विधानसभा सत्रों के दौरान भाजपा आक्रामक रही है, लेकिन इस दफा उसकी आक्रामता कुछ ज्यादा होगी। मुद्दों की बात करें तो भाजपा के पास उसकी चार्जशीट है, जिसे राज्यपाल को सौंपा गया है। इसमें उसने कई सारे आरोप मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों पर लगाए हैं और इन आरोपों को अब सदन में उठाया जाएगा। एक के बाद एक सभी विभागों की पोल खोलने की कोशिश भाजपा विधायक करेंगे। उधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आगामी बजट को लेकर बातचीत हो सकती है, जिसमें विधायकों की राय भी ली जाएगी, ताकि उनकी बताई योजनाआंे को बजट में शामिल किया जा सके। सत्तापक्ष के पास इस दफा बजट एक बड़ा हथियार तो होगा ही, जिसमें की जाने वाली घोषणाओं को लेकर वह विपक्ष पर हावी होने की कोशिशें करेगा, वहीं विपक्ष को दबाने के लिए उसके पास भी मुद्दों की कमी नहीं है।

सात बजे से शुरू होगी बैठकें

ओकओवर में इस दिन शाम सात बजे जहां कांग्रेस की बैठक होगी, वहीं भाजपा पीटरहॉफ में इतने बजे ही बैठक करेगी। दोनों तरफ एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App