40 दलित परिवारों का मिर्चपुर से पलायन

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

जाट-दलित युवकों के बीच मारपीट से सहमें, 125 लोगों का पैदल हिसार कूच

 हिसार — हरियाणा में हिसार जिले के मिर्चपुर गांव में बीती रात कुछ जाट और दलित युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना से उपजे तनाव के बाद लगभग 40 दलित परिवारों ने आज सुबह गांव से पलायन कर दिया।  इन दलित परिवारों के लगभग 125 लोगों ने पैदल ही हिसार के लिए कूच किया जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये परिवार पहले हांसी पहुंचे और इसके बाद बरवाला रोड से हिसार के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते में पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार तथा हांसी और उकलाना थाना प्रभारी तथा बीडीपीओ ने इन्हें मनाने का काफी प्रयास किया तथा भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ  कार्रवाई की जा रही है।  इन अधिकारियों ने इन परिवारों को गांव में पूरी सुरक्षा देने और वापस लौटने की बात कही लेकिन इन्होंने लौटने से इन्कार कर दिया। परिवारों के लोगों का कहना है कि वे गांव में नहीं रहना चाहते क्योंकि उनकी जान को खतरा है। वे किसी दूसरी जगह अपना पुनर्वास चाहते हैं और अपनी इसी मांग को लेकर हिसार के तलवंडी राणा गांव पहुंच कर पचायती जमीन पर अपना टेंट गाड़कर धरना शुरू करेंगे। इन लोगों का आरोप है कि गांव के ही दबंग लोग उन्हें गांव में बसने नहीं दे रहे हैं और उनकी जान को खतरा है।  इस बीच प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण न रख पाने पर मिर्चपुर चौकी प्रभारी का तबादला कर दिया है। दलितों ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि हमलावरों करीब 15 की संख्या में थे।

साढ़े 14 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन

चंडीगढ़-हरियाणा में चालू पिराई मौसम के दौरान राज्य की चीनी मिलों ने अब तक 14 लाख 66 हजार क्विंटल से अधिक चीनी का उत्पादन किया है। हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रवक्ता ने बताया सहकारी चीनी मिलों में शाहबाद चीनी मिल ने सर्वाधिक दो लाख 48 हजार क्विंटल के अधिक चीनी का उत्पादन किया है। चीनी मिल महम ने एक लाख 50 हजार क्विंटल, चीनी मिल रोहतक ने 1.57 लाख क्विंटल, चीनी मिल कैथल ने 1.44 लाख क्विंटल, चीनी मिल पानीपत ने 1.07 लाख क्विंटल, चीनी मिल गोहाना ने एक लाख  26 हजार क्विंटल, चीनी मिल सोनीपत ने एक लाख नौ हजार क्विंटल, चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिलों में अब तक औसत शुगर रिकवरी 9.31 प्रतिशत रही है।  प्रवक्ता ने बताया कि शाहबाद, गोहाना तथा रोहतक चीनी मिलों ने अब तक अपने यहां स्थापित कैप्टिव पॉवर संयंत्रो में 2.73 करोड़ यूनिट बिजली तथा असंध चीनी मिल ने 12.00 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर इसकी निगमों को आपूर्ति की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App