52 पद खाली… कैसे होगी रखवाली

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

कुल्लू  – पुलिस विभाग कुल्लू में खाकी की बहुत कमी खल रही है। विभाग में 50 से ऊपर पुलिस जवानों के पद काफी लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं, जिसका असर जिला की सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है। जिला के थाने और चौकियों में स्टाफ की कमी चल रही है। ऐसे में चौकियों के तहत आते क्षेत्रों में  सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। चोरी की घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस विभाग की जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू में लगभग 52 के करीब इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, एएसआई, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पद रिक्त चल रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार भर्ती कर रही है , लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के पुलिस विभागों में रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है, जिससे पुलिस विभाग का कामकाम ठप हो रहा है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी खासा प्रभाव पड़ रहा है।

जिला में इतने थाने-चौकियां

जिला कुल्लू में चार थाने और आठ चौकियां हैं। पुलिस विभाग में कुल्लू थाना, महिला थाना कुल्लू, भुंतर थाना, मनाली थाना, आनी थाना, मणिकर्ण चौकी, जरी चौकी, सैंज चौकी, पतलीकूहल, सिटी चौकी कुल्लू, ब्रौ चौकी और निरमंड चौकी आते हैं। एसपी कार्यालय कुल्लू समेत सभी थाने और चौकियों में स्टाफ की कमी चल रही है। चोरी की वारदातें नहीं हो रही टे्रसस्टाफ की कमी से चोरी जैसी वारदातें ट्रेस नहीं हो पा रही हैं। अगर पुलिस विभाग में पूरा स्टाफ होता, तो चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले लोग जल्द गिरफ्त में आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App