6.92 करोड़ से पक्की होगी पंजैहरा सड़क

नालागढ़  – नालागढ़ उपमंडल के चंगर क्षेत्र की पंजैहरा-पल्ली-चनोबरी-वैद्य का जोहड़ कच्ची सड़क के दिन फिरने जा रहे है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ ने इस मार्ग को पूरी तरह से पक्का बनाने के लिए छह करोड़ 92 लाख रुपए की डीपीआर तैयार की है और पीएमजीएसवाई के तहत इस मार्ग को पक्का बनाने के लिए यह डीपीआर मंजूरी के लिए भेजी जा रही है। इसकी स्वीकृति मिलने के उपरांत इसका कार्य आरंभ होगा। इस सड़क के पक्का होने से ग्रामीणों की चिरलंबित मांग परवान चढ़ेगी और लोगों को पक्की सड़क की सुविधा मुहैया होगी। जानकारी के अनुसार चंगर क्षेत्र के ग्रामीणों को पिछले कई सालों से खस्ताहाल सड़क से हो रही परेशानी से निजात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भेजी गई इस डीपीआर के तहत जहां इस मुकम्मल मार्ग को पूरी तरह से पक्का किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजी गई डीपीआर स्वीकृति होते ही इसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू होगा, जिससे हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन एसके अत्री ने कहा कि विभाग ने पीएमजीएसवाई के तहत पंजैहरा-पल्ली-चनोबरी-वैद्य का जोहड़ सड़क की 6.92 करोड़ की डीपीआर तैयार करके सेक्शन होने के लिए भेजी है, जिसके तहत इस मार्ग को पक्का किया जाएगा, वहीं ड्रेनेज की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।