अनूठी पहल… चमकेंगे फुटबाल के हीरो
हिमाचल फोरम
‘ दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं खेल से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने जब इस बारे में फुटबाल खिलाडि़यों की नब्ज टटोली तो, कुछ यूं रखी अपनी राय…
मोहिनी सूद,नौणी
फुटबाल लीग मील का पत्थर साबित होगी
फुटबाल खिलाड़ी राहुल रिबालटा का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा शुरू की जा रही फुटबाल लीग आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी। उनका पसंदीदा फुटबाल खिलाड़ी नीयार जूनियर है। प्रदेश के फुटबाल के मैदानों का अभाव है। प्रत्येक शहर में फुटबाल के लिए मैदान विकसित किए जाने चाहिए।
खिलाडि़यों को मिलेगा मौका
प्रफुल्ल चौहान का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ की यह पहल आने वाले दिनों में फुटबाल खिलाडि़यों के लिए वरदान साबित होगी। इस फुटबाल लीग में खेलने का मौका मिलेगा तो वह अपने आपको आवश्यक साबित करेंगे। इनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश के फुटबाल के मैदान बहुत कम है। अधिकतर शहरों में सामूहिक मैदान है, जहां पर सभी प्रकार के खिलाड़ी आते हैं।
प्रदेश में फुटबाल को मिलेगा बढ़ावा
जिम्मी का कहना है कि फुटबाल लीग का नाम सुनते ही वह काफी उत्साहित हुए है। दशकों बाद किसी ने हिमाचल में फुटबाल को प्रोत्साहित किए जाने का बीड़ा उठाया है और इसके लिए ‘दिव्य हिमाचल’ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास कि बाद हिमाचल में फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा।
हिमाचली खिलाडि़यों को पहचान
जूलियन का कहना है कि फुटबाल दशकों से उपेक्षा का शिकार रहा है। इस खेल को बढ़ावा देने का प्रयास बहुत कम हुआ है। यही वजह है कि हिमाचल में यह खेल केवल स्कूल और कालेज तक की सीमित रह गया है। प्रदेश के फुटबाल खिलाड़ी हिमाचल से बाहर नहीं जा पाते हैं।
लीग को लेकर खिलाड़ी उत्साहित
साहिल ठाकुर का कहना है कि फुटबाल लीग लेकर वह काफी उत्साहित हैं तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यास भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ का यह प्रयास आने वाले दिनों में एक बड़ा ब्रैंड बनने जा रहा है। खिलाडि़यों के लिए यह प्रतियोगिता संजीवनी साबित होगी। हिमाचल में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App