अनूठी पहल…चमकेंगे फुटबाल के हीरो
हिमाचल फोरम
‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेश भर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं उनकी प्रतिभा में भी निखार आएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ टीम ने जब इस संदर्भ में फुटबाल खिलाडि़यों की नब्ज टटोली तो, उन्होंने कुछ यूं रखी राय…
अच्छा प्रयास देगा बढि़या खिलाड़ी
अक्षय मलिक का कहना है कि वह प्रदेश में फुटबाल लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस तरह के इवेंट से प्रदेश के कई युवा फुटबालर उभकर आएंगे। फुटबाल प्रेमियों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ बेहतर मंच प्रदान करने जा रहा है। इसके लिए वह उनके आभारी हैं। उनके सबसे पसंदीदा फुटबाल खिलाड़ी रोनोल्डो हैं। प्रदेश के मैदान में घास की कमी है। मैदान में उत्तम क्वालिटी का घास न होने के चलते खिलाडि़यों को फुटबाल खेलने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। मैदान में पीने का पानी भी उपलब्ध करवाया जाए। फुटबाल का क्रेज हिमाचल में तभी बढ़ेगा, जब जिला व ब्लॉक स्तर पर खेल मैदान बनाए जाएं।
‘दिव्य हिमाचल’ के मंच को सलाम
शिवांग ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ का फुटबाल लीग सराहनीय कदम है क्योंकि वह नए-नए इवेंट के जरिए युवाआें को तरासने का बेहतर कार्य कर रहे हैं। युवा भी उनके दिए गए मंच से प्रदेश का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं। फुटबाल जगत में उनका सबसे बेहतर खिलाड़ी क्रिशिचयन रोनोल्डो हैं। फुटबाल लीग खेलना उनका सपना था, जो जल्द ही पूरा होने वाला है। प्रदेश में जहां फुटबाल मैदान हैं। उनकी सुध नहीं ली जा रही है। इसके चलते खिलाडि़यों को प्रैक्टिस करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
फुटबाल प्रेमियों में क्रेज
नौनित राणा का कहना है कि जब से उन्हें फुटबाल लीग की सूचना मिली है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हिमाचल में फुटबाल के अलावा सभी इवेंट हर वर्ष करवाए जाते हैं, लेकिन आज तक न तो प्रदेश सरकार ने इस तरफ कोई विशेष ध्यान दिया और न ही खेलों संघों ने। हिमाचल का अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल की पहल सराहनीय है। फुटबाल जगत में उनके सबसे बेस्ट खिलाड़ी रूनी हैं। प्रदेश में फुटबाल के मैदान कम हीहैं। अगर हैं भी तो उन्हें सुधारने को कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
नई प्रतिभाओं को मिलेगा मौका
अक्षय का कहना है कि फुटबाल लीग खिलाडि़यों के लिए बेहतर मंच है। इस तरह के आयोजन वर्षों पहले शुरू होने चाहिए थे। देरी से ही सही, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ ने फुटबाल लीग का शुभारंभ कर फुटबाल प्रेमियों को राहत दी है। फुटबाल खेल में वेंडरसार बेहतरीन गोलकीपर हैं। फुटबाल मैदान में घास का प्रबंध किया जाए। इसके अलावा खिलाडि़यों को मैदान में शौचालय व पीने के पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। मैदान का रखरखाव सही ढंग से किया जाए। ऐसे मैदानों को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि फुटबाल में भी बेहतर खिलाड़ी उभरकर आएं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App