अनूठी पहल… चमकेंगे फुटबाल के हीरो
हिमाचल फोरम
‘ दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं खेल से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने जब इस बारे में फुटबाल खिलाडि़यों की नब्ज टटोली तो, कुछ यूं रखी अपनी राय…
संदीप शर्मा, कुल्लू
फुटबाल को मिलेगी अलग पहचान
फुटबाल के खिलाड़ी विवेक का कहना है कि दिव्य हिमाचल के फुटवाल लीग से प्रदेश में फुटबाल खेल को एक विशेष पहचान मिलेगी। वहीं, इस लीग से खिलाडि़यों को भी आगे बढ़ने का विशेष उत्साह मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फुटबाल के लिए कई जिलों में तो मैदान तक नहीं है।
खिलाडि़यों को आगे बढ़ने में मददगार
फुटबाल खिलाड़ी धनराज कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग से प्रदेश के फुटबाल खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का एक विशेष अवसर मिलेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ने जिस तरह से फुटबाल लीग के जरिए खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए जो प्रयास किया है वह सच में ही काबिले तारीफ है। इस लीग से खिलाडि़यों मौका मिलेगा।
स्टेडियमों का हो निर्माण
फुटबाल खिलाड़ी कैलाश का कहना है कि जब से उन्हें ‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग का पता चला है तब से वह कुल्लू टीम का हिस्सा बनने के लिए खूब प्रयास कर रहे है। ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्लेट फार्म से खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। प्रदेश में फुटबाल स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाना चाहिए।
लीग से खिलाडि़यों का संवरेगा भविष्य
फुटबाल खिलाड़ी इशान का कहना है कि ‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग ने प्रदेश में एक धूम सी मचा दी है। जिस तरह से देश के फुटबाल के लोक प्रिय खिलाड़ी बाइचिंग भूटिया ने अपना बेहत्तरीन प्रदर्शन कर बेस्ट दिया। वहीं, अब हिमाचल के खिलाड़ी भविष्य को तलाशने की कोशिश कर रहे है।
फुटबाल लीग से मिलेगी विशेष पहचान
फुटबाल खिलाड़ी अमित का कहना है कि हिमाचल में ‘दिव्य हिमाचल’ के फुटबाल लीग से जहां प्रदेश में फुटबाल के खिलाडि़यों को एक विशेष पहचान मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर ‘दिव्य हिमाचल’ के इस लीग में हिस्सा लेने के लिए कुल्लू के खिलाड़ी अभी से ही क्रेजी दिख रहे है। इस लीग से खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App