‘दिव्य हिमाचल’ कर रहा सपने सच

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

हिमाचल फोरम

news‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं खेल से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने जब इस बारे में फुटबाल खिलाडि़यों की नब्ज टटोली तो, उन्होंने कुछ यूं रखी अपनी राय…

इंवेट में चमकेंगे नए स्टार

फुटबाल प्लेयर हरजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के युवा खिलाडि़यों में फुटबाल के प्रति रुझान बढे़गा, वहीं नए खिलाडि़यों की किस्मत चमकेगी। वेस्ले शनाइडर उनके पसंदीदा फुटबाल खिलाड़ी हैं।

पहली लीग, उत्साह आसमां पर

खिलाड़ी पंकज कौंडल ने बताया कि प्रदेश में फुटबाल खेल को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहली लीग हो रही है, जिससे खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके पसंदीदा प्लेयर हैं।

खिलाडि़यों की प्रतिभा में आएगा निखार

खिलाड़ी राजेश कुमार ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ यह कदम काफी सराहनीय है। यह लीग खिलाडि़यों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे खिलाडि़यों की प्रतिभा में निखार आएगा। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

लीग को लेकर जोश दोगुना

खिलाड़ी गुलविंद्र सिंह का कहना है कि वह राष्ट्रीय व राज्य स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता में खेल चुके हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।। लियोनल मैसी उनके सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं।

फुटबाल प्रेमियों में क्रेज

फुटबाल खिलाड़ी रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में पहली बार हो रही फुटबाल लीग को लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं। फुटबाल प्रेमियों में खासा क्रेज है। इंग्लैंड के डेविड बैकहम उनके पसंदीदा प्लेयर हैं।

मीडिया गु्रप के मंच को सलाम

पूर्व फुटबाल खिलाड़ी सुशील ठाकुर ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शुरू की गई फुटबाल लीग से छिपी प्रतिभा सामने आएगी। इसलिए इस मंच को उनका सलाम है। बार्सिलोना के स्ट्राइकर नेमार उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App