फुटबाल खिलाडि़यों के सपनों को लगे पंख
‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में खासा जोश है। मीडिया गु्रप की अनूठी पहल से जहां युवाओं को विश्व के नंबर वन खेल में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा, वहीं खेल से उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी बाहर आएगी। ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने जब इस बारे में फुटबाल खिलाडि़यों की नब्ज टटोली तो, कुछ यूं रखी
अपनी राय… अक्षय कुमार, कुल्लू
क्रिकेट की तरह बनें फुटबाल मैदान
दिनेश टकोली का कहना है कि जब उन्हें फुटबाल लीग के बारे में पता चला तो इस बारे में दोस्तों को भी सूचित किया। फुटबाल लीग से खिलाडि़यों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आएगी। सरकार को चाहिए कि प्रदेश में क्रिकेट मैदानों की भांति फुटबाल मैदान भी बनाए, ताकि फुटबाल खिलाड़ी भी भविष्य संवार सकें।
ग्रामीण खिलाडि़यों को बेहतरीन मौका
अभिनव की मानें तो फुटबाल लीग करवाने का प्रयास काफी अच्छा है। इससे ग्रामीण खिलाड़ी भी आगे आएंगे। खिलाडि़यों में फुटबाल को लेकर जुनून तो है, लेकिन मैदान न होने के चलते उन्हें क्रिकेट की ओर जाना पड़ता है, सरकार को प्रदेश में फुटबाल मैदान भी तैयार करने चाहिए।
फुटबाल लीग को क्रेजी हैं खिलाड़ी
शमशी के अनमोल कहते है कि फुटबाल लीग से एक ओर जहां प्रदेश में फुटबाल खिलाडि़यों को विशेष मंच मिलेगा, वहीं उन्हें आगे आने का अवसर भी प्राप्त होगा। जिला में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो मैदान न होने के चलते आगे नहीं बढ़े हैं। लेकिन फुटबाल लीग में हिस्सा लेने को खिलाड़ी काफी क्रेजी हैं।
मैदान न होने से दबा रखा था शौक
लविश का कहना है कि वह फुटबाल खेलने का शौक रखते हैं, लेकिन मैदान न होने से फुटबाल नहीं खेल पाते हैं। फुटबाल लीग की जैसे ही उन्हें सूचना लगी तो वह इसमें हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हुए। फुटबाल लीग से खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
प्रदेश में फुटबाल मैदान होना जरूरी
साहिल ठाकुर की मानें तो फुटबाल लीग से खिलाडि़यों को आगे आने का मौका मिलेगा। फुटबाल खिलाडि़यों के लिए यह एक बेहतरीन मंच साबित होगा , जो खिलाडि़यों के लिए काफी अच्छा है। प्रदेश में फुटबाल मैदान होना भी काफी जरूरी है। सरकार को चाहिए कि क्रिकेट की भांति प्रदेश में फुटबाल को भी मैदान बनाए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App