अंधेरे में फहराया जा रहा राष्ट्रीय ध्वज

सोलन— शहर के जवाहर पार्क में स्थित हिमाचल का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज अंधेरे में फहराया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज की रोशनी के लिए लगाई गई लाइटें बीते कई दिनों से  खराब हैं। हैरानी की बात है कि नगर परिषद ने यह लाइट अभी तक ठीक नहीं करवाई है। इस सबकी वजह से राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। जानकारी के अनुसार शहर के  जवाहर पार्क में जौहरी लाल बंसीधर के परिवार ने अपने पिता की याद में राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया था। इस ध्वज का लोकार्पण सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया था। यह ध्वज को प्रदेश के सबसे उंची राष्ट्रीय ध्वज में शुमार है। कई बार  राष्ट्रीय ध्वज का कपड़ा फट चुका है। हालांकि इसे तुरंत ठीक कर दिया जाता है। रात्रि के समय राष्ट्रीय ध्वज के आसपास अंधेरा न हो, इसके लिए लाइटों का विशेष प्रावधान किया गया है। दिन ढलते ही राष्ट्रीय ध्वज  के साथ लगी लाइटों को भी आन कर दिया जाता हैं। इस सबकी वजह से रात्रि के समय भी यह ध्वज दूरदराज के क्षेत्रों से नजर आता है। राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए इस कभी भी अंधेरे में नहीं फहराया जाता है। बीते कई दिनों से जवाहर पार्क में बने राष्ट्रीय ध्वज को रोशनी प्रदान करने वाली लाइटें खराब है। रात्रि के समय यह ध्वज अंधेरे में ही फहराया जा रहा है। देश की गरिमा से जुड़े इस मामले को लेकर नगर परिषद गंभीर ही नहीं है। कई दिन बीते जाने के बाद भी ध्वज के साथ लगी लाइटों को ठीक नहीं किया जा सका है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज की लाइटों में तकनिकी खराबी आ गई है, जिसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा।