अंब में धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण

By: Mar 15th, 2017 12:05 am

अंब —  प्रशासन की नाक तले अंब बाजार में पिछले पांच दिन से चल रहे अवैध निर्माण को एक विभागीय अधिकारी की शिकायत के बाबजूद रोका नहीं गया है, जिससे प्रशासन की प्रतिष्ठा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। विदित रहे कि अंब बस स्टैंड के नजदीक सरकारी भूमि पर दूसरी मंजिल का चल रहा अवैध निर्माण गैर कानूनी है। यही नहीं उक्त बिल्ंिडग से आबकारी एवं कराधान विभाग की एक बिल्ंिडग को भी सीधे तौर पर नुकसान पहुंचता दिखाई दे रहा है। विभाग व सरकार का हितैषी होने के नाते एक अधिकारी ने इस संदर्भ में तुरंत हरकत करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम अंब, तहसीलदार अंब व हल्का पटवारी को भी लिखित शिकायत दी, लेकिन हैरानी का विषय है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के आगे घुटने टेक दिए हैं। प्रशासन की सुस्ती के चलते कब्जाधारियों ने बिल्ंिडग का कार्य पूरा करके लैंटल भी डाल दिया है। शिकायतकर्ता अधिकारी की मानें तो इस अवैध निर्माण ने उनके विभाग का भवन भी खतरे में पड़ गया है। हवा-पानी बंद होने से भवन का पानी बिल्ंिडग पर गिरकर इसे नुकसान होगा। इस संबंध में तहसीलदार एमके जसवाल का कहना है कि दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App