अब एक रुपए महंगा हो जाएगा दूध

शिमला  — प्रदेश सरकार ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों की दूध खरीद के दाम बढ़ाकर सौगात दी है। सरकार ने बजट में दूध के दाम में एक रुपए प्रति लीटर करने का ऐलान किया है। इससे हिमाचल में पशुपालन कर दुग्ध व्यवसाय में लगे लोगों को राहत मिली है। राज्य में हजारों किसान मौजूदा समय में दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय कर रहे हैं। अभी गाय के दूध की खरीद का अधिकतम मूल्य 21.80 रुपए हैं, जबकि भैंस का 36 रुपए प्रति लीटर है। बजट में बढ़ोतरी के बाद अब गाय का दूध 22.80 रुपए प्रति लीटर व भैंस का दूध 37 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वित्त वर्ष मिल्कफेड 250 लाख लीटर दूध एकत्र करेगा। उन्होंने नए वित्त वर्ष के लिए मिल्कफेड को 16 करोड़ रुपए का सहायता अनुदान देने की भी घोषणा की।