अब एसएचओ गगरेट करेंगे जांच

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsदौलतपुर चौक – क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोह में आगजनी की घटना रविवार को प्रकाश में आने के बाद जहां चौकी प्रभारी इस मामले को सुलझाने में पूरी गंभीरता से लगे हुए हैं, लेकिन शातिर आरोपियों का अहम सुराग न मिलने और सरकारी संपत्ति को जलाने एवं पेचीदा मामला होने की वजह से अब जांच का जिम्मा एसएचओ गगरेट को सौंपे जाने की जानकारी मिली है, जिससे अब शराब पीकर स्कूल में सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने वालो की शामत है। विदित रहे कि रविवार देर शाम को  ग्राम पंचायत को स्कूल में फुटबाल खेलने आए गांव के ही कुछ युवकों ने आगजनी की सूचना थी, जिस पर ग्राम पंचायत ने पुलिस और स्कूल प्रशासन को बताया कि स्कूल में शनिवार रात को आग लगाकर स्कूली सामान एवं रिकार्ड को आग की भेंट चढ़ा दिया गया है, जिस पर काफी संख्या में गांववासी, स्कूल प्रशासन एवं पुलिस मौके पर पहुंचे थे। स्कूल में प्रधानाचार्य कक्ष के दो सोफे, एक कुर्सी, लाइब्रेरी की किताबें, साइंस रूम से दसवीं की प्रैक्टिकल फाइल्स जली हुई पाई गई थीं।  साथ ही कम्प्यूटर रूम से एक एलईडी को पटक कर तोड़ा गया था। प्रधानाचार्य कक्ष के टेबल पर एक खाली शराब की बोतल भी मिली थी। उधर, चौकी प्रभारी राजिंद्र पठानिया की टीम ने शुरुआती जांच में पता लगाया कि शरारती तत्त्वों ने आफिस का ताला तोड़ चाबियां निकालीं और बाकि के कमरे खोले। इसके अतिरिक्त एक कैरोसिन की बोतल जिसमें बहुत कम मात्रा में तेल बचा था। उसे भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसे देखकर लगता है कि आगजनी की घटना को उसी बोतल से अंजाम दिया गया है। जोह स्कूल की आगजनी की घटना ने जहां पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था। साथ ही स्कूलों में कार्यरत टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ  इस घटना से स्तब्ध रह गया था। उधर, डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त एसएचओ गगरेट को भी इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

बेनकाब हो आरोपी

बुद्धिजीवी वर्ग के विकास चंद, अशोक कुमार, संजीव कुमार, महेश, राजकुमार ने शिक्षा के मंदिर जोह स्कूल में आगजनी की घटना को घिनौना कृत्य करार दिया है। साथ ही आरोपियों का चेहरा बेनकाब करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App