अभिषेक-श्वेता में बराबर बंटेगी महानायक की संपत्ति

मुंबई-अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर लिंग समानता को सपॉर्ट करते हुए सोशल साइट पर अपना पक्ष रखा है। ट्विटर का सहारा लेते हुए वह बेटा-बेटी के फर्क को खत्म करने की एक मजबूत पैरवी करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने इसी के साथ अपनी वसीयत भी दुनिया के सामने पेश कर दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने इस संदेश में उन्होंने लिखा है कि मेरी मौत के बाद जो भी संपत्ति मैं छोड़ जाऊंगा वह मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबर हिस्सों में बांट दिया जाए। अमिताभ बच्चन की दो संतान हैं, बेटा अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता नंदा। यानी अमिताभ के बाद उनकी संपत्ति पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा का बराबर का हक होगा।