आगे बढ़ने को टैलेंट जरूरी

मशहूर पंजाबी पार्श्व गायिका शिप्रा गोयल ने बताई मन की बात

मंडी — मशहूर पंजाबी पार्श्व गायिका शिप्रा गोयल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कई पंजाबी व हिंदी हिट सांग दे चुकी शिप्रा गोयल अब हिमाचली लोक गीत संगीत को लेकर भी काम करना चाहती हैं। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति के लिए पहुंची शिप्रा गोयल ने विशेष बातचीत में कहा कि वह हिमाचल के लोक गीत संगीत की दिवानी हैं। शिप्रा गोयल कहती हैं कि अगर मौका मिला तो वह हिमाचली लोक गीत संगीत को लेकर भी काम करेगी। शिप्रा गोयल ने कहा कि उन्हें मंडी की खूबसूरत वादियां भी बहुत प्यारी लगती हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही यहां शूटिंग भी करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की वादियों में पहुंच सुकुन मिलता है। उन्होंने कहा कि भाग्य ने उनका साथ दिया और आज वह इस मुकाम पर हैं। शिप्रा गोयल मूलत पंजाब से संबंध रखती हैं। उन्होंने संगीत में पढ़ाई भी की है।  हिमाचल फोक को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें हिमाचली लोक गीत का कोई प्रोजेक्ट मिलता है तो वह जरूर करेंगी। बालीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी शिप्रा गोयल रियल्टी शो में पहुंचने वाले टैलेंट को रियल मानती हैं। उनका मानना है कि टैलेंट के दम पर ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके चाहने वालों की इच्छा पर इस साल उनके पांच नए टै्रक लांच होंगे।