आनी में जला दो भाइयों का आशियाना

स्टाफ रिपोर्टर, आनी -आनी उपमंडल के तहत डिंगीधार पंचायत के टिपरी गांव में भीषण आग से दो भाइयों के आठ कमरों का तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। प्रशासन की ओर से मौके पर गए नायब तहसीलदार आनी कुलदीप सिंह ने बताया कि आग से आठ से दस लाख रुपए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर आनी से फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाने में कामयाब हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह टिपरी गांव के राम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय सहदेव के घर में आग लग गई, जिसके कारण आठ कमरों का मकान देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील हो गया। गनीमत रही कि आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । पशुधन को समय रहते बचा लिया गया। पोस्ट आफिस आनी में कार्यरत राम प्रकाश ने बताया कि सुबह करीब सात बजे वह आनी कार्यालय बस में जा रहा था। तभी अचानक बस से टिपरी गांव में आग देखी, जिसके बाद बस के सभी यात्री टिपरी गांव पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की। करीब तीन घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया। आनी एसडीएम चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि प्रभावित दोनों भाइयों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।