आनी में फाग मेले का आज होगा आगाज

आनी — क्षेत्र के गांव बटाला में स्थित कृष्ण मंदिर ठाकुर मुरलीधर में वार्षिक फाग मेला 12 से 13 मार्च तक ध्ूमधाम से मनाया जाएगा। बटाला गांव में स्थित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर ठाकुर मुरलीधर में फाग मेले को मनाने की परंपरा ब्रज सी है। मंदिर कमेटी के कारदार रामानंद ने बताया कि 12 मार्च रविवार को प्रातः नौ बजे फाग मेला श्ुरू होगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण राधा संग होली खेलेंगे। युवक मंडल बटाला व महिला मंडल बटाला स्वांग नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इस मौके  ठाकुर मुरलीधर को समर्पित प्राचीन कृष्ण भक्ति गीत भी गाए जाएंगे और सांयकाल में मंदिर स्थल में भजन-कीर्तन होगा। देर रात्रि को मुरलीधर मंदिर के मेला मैदान में भव्य नाटी का आयोजन होगा और रात्रि 12 बजे मंदिर में भजन संध्या में जिला कुल्लू की भजन मंडली रंगारंग प्रस्तुती देगी। 13 मार्च को प्रातः चार बजे आठ जलती मशालों के सुरक्षा घेरे में भगवान श्रीकृष्ण चांदी की पालकी में सवार होकर ढोलकी, चिमटा व शंखनाद की मधुर ध्वनि और देव वाद्य यंत्रों की धुन पर मंदिर प्रांगण में भक्तों को दर्शन के लिए निकलेंगे।