आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द रखेंगे डाक्टर

By: Mar 1st, 2017 12:07 am

newsचंबा – प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सक विहीन संस्थानों में जल्द ही डॉक्टरों की तैनाती कर दी जाएगी, जिससे आयुर्वेदा पद्धति से इलाज करवाने वाले मरीजों को राहत मिल पाएगी। यह बात आयुर्वेदा विभाग के ओएसडी डॉक्टर दिनेश शर्मा ने जिला आयुर्वेदिक डाक्टरों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही 110 आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर एवं 250 फ ार्मासिस्टों की प्रदेश भर में तैनाती करने जा रही है उन्होंने प्रदेश सरकार की चार वर्ष की अपने विभाग की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के चलते इन चार वर्षों में प्रदेश के 1108 आयुर्वेदिक संस्थानों से बढ़कर इनकी संख्या 1204 हो गई है वर्तमान सरकार के समय अब तक 96 नए आयुर्वेदिक संस्थान खुले हैं, जबकि इस पीरियड में 45 नए आयुर्वेदिक अधिकारियों के पद सृजित हुए हैं जबकि चार सीनियर फिजिशियन एक संयुक्त निदेशक का नया पद भर गया है तथा चार उपनिदेशक जो जोन वाइज होंगे के नए पद सृजित हुए हैं। उन्होंने कहा  कि आरकेएस के तहत लगे आयुर्वेदा डॉक्टरों के उस पीरियड को भी शामिल किया गया है, इससे हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बना है जिसने यह कार्य किया तथा उन डॉक्टरों के दो वर्ष पूरे पूर्व ही रेगुलर कर दिया गया। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं वाह कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि प्रदेश की जनता आयुर्वेदा चिकित्सा के तहत उसका लाभ पूरी तरह उठा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App