इंडस स्कूल में लिटल चैंप का धमाल

मंडी – इंडस ग्लोबल स्कूल मंडी के प्रांगण में प्री- प्राइमरी के नन्हें-नन्हें  कलाकारों द्वारा ‘लिटल चैंप शो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों ने  रंग- बिरंगी प्रस्तुतियां दीं।  इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप, पीपी-एक तथा पीपी-दो के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम बड़े ही बेहतरीन अंदाज में पेश किए गए। सर्वप्रथम अध्यापक वर्ग द्वारा स्वागत गीत गाकर अभिभावकों का स्वागत किया गया। छात्रों में विभिन्न राज्यों के नृत्यों को बहुत ही अच्छे से मनमोह लेने वाले अंदाज में प्रस्तुत किया, जिसमें पहाड़ी  नाटी, पंजाबी नृत्य, बालीवुड डांस की प्रस्तुत दी। वहीं छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा लघु कथा नाटिका का प्रदर्शन किया गया, जिसके द्वारा वहां उपस्थित अभिभावकों व अन्य सभी को पानी बचाओ का संदेश दिया गया। विभिन्न रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही सुंदर दिख रहे थे। बता दें कि इंडस ग्लोबल स्कूल का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि वह बच्चों की खूबियों को निखारे और उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य द्वारा अभिभावकों और बच्चों का धन्यवाद किया गया और बच्चों के प्रयास को सराहा गया। राष्ट्रीय गान के साथ ही समारोह अपने समापन की ओर अग्रसर रहा।