इंडियन नेवी टीम क्रिकेट चैंपियन

By: Mar 15th, 2017 12:05 am

ऊना —  ऊना में चल रही विक्रांत मेमोरियल टी-20 प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एलबी शास्त्री व इंडियन नेवी की टीमों के बीच इंदिरा मैदान में खेला गया। एलबी शास्त्री टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन नेवी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए, जिसमें प्रतीक देसाई ने सबसे ज्यादा 67 रनों का योगदान दिया, जबकि एलबी शास्त्री टीम से रमेश ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलबी शास्त्री की टीम निर्धारित ओवर में लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई, जिसके चलते इंडियन नेवी की टीम ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया। एलबी शास्त्री की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई। इंडियन नेवी की टीम से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रणजीत ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल करके विरोधी टीम के बल्लेबाजों को धूल चटाई। बाबा अमरजोत सिंह बेदी व डीसीए के जिलाध्यक्ष मदन पुरी ने विजेता टीम को एक लाख रुपए तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए का नकद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेंद्र कपिला, पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार किंग, अनंतवीर, सुमित शर्मा, मनोज कुमार, एडवोकेट रमेश, जगतार सहित अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें मैन ऑफ दि सीरीज एलबी शास्त्री टीम से सातिब आलम को चुना गया, जिसे 11 हजार रुपए नकद इनाम दिया गया, जबकि सीरीज में बेस्ट बैट्समैन इंडियन नेवी के अंशुल गुप्ता को तथा बेस्ट बॉलर इंडियन नेवी के ही रणजीत दर्जी को चुना गया। दोनों को 5100-5100 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App