उच्च शिक्षा उपनिदेशक को दी रिटायरमेंट पार्टी

स्वारघाट  – उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर रवि जम्वाल 31 मार्च को अपने पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वारघाट की एसएमसी कमेटी, अध्यापकों और सी एंड वी संघ ने विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा तथा पूर्व बीडीसी चेयरमैन सदर बिलासपुर राममूर्ति धर्माणी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम समस्त स्कूल स्टाफ एएसएमसी कमेटी ने स्कूल  प्रधानाचार्य  भगत राम कौशल की अगवाई में शिक्षा उपनिदेशक रवि जम्वाल का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन कमेटी व अध्यापकों तथा जिला परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बंगा ने रवि जम्वाल को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ऊषा रानी, केंद्र मुख्य शिक्षक रणजीत ठाकुर तथा  एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष चमन लाल शर्मा व  सदस्यों आशा राम, बालक राम, नत्थू राम, जीत राम, मुनीष व सिधुर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय सी एंड वी शिक्षक संघ स्वारघाट इकाई ने संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर की अगवाई में फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया और रवि जम्वाल को टोपी, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षा उपनिदेशक रवि जमवाल ने कहा कि बच्चों को अपने भविष्य की राह खुद तय करने दें और एक बेहतरीन मागदर्शक बनकर उनका सहयोग करें। शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता होता है और उसी के दम पर हम एक बेहतरीन राष्ट्र का सपना देखते हैं।