उपतहसील खोलने पर सीएम को कहा थैंक्स

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

ऊना —  संयुक्त पटवार कानूननगो महासंघ ऊना एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त पटवार कानूनगो महासंघ हिमाचल प्रदेश अशोक शर्मा ने कलोह में उपतहसील खोलने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र की अगवाई में न केवल राजस्व विभाग के कर्मचारियों का बोझ कम हुआ है, बल्कि लोगों के राजस्व संबंधी लंबित पड़े मामलों को शीघ्रता से निपटारा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में छह पटवार वृत्तों पर एक कानूनगो का पद सृजित कर विभाग को 154 पद फील्ड कानूनगो, 154 पद चपरासी, 38 पद सेवानिवृत्त कानूनगो, 2288 पद पार्ट टाइम वर्कर्ज (चौकीदार) के सृजित कर राजस्व विभाग के कार्य में कुशलता लाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा सरकार की ओर से लिए गए अहम निर्णय के चलते धन्यवाद समारोह के तौर पर राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री शिरकत करने का भी आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App