ऊना का तापमान 35 डिग्री पार

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला में गर्मियों की दस्तक के साथ ही पारे में भी उछाल आना शुरू हो गया है। दिन में सूर्यदेव ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया, तो रात को उमस भी बढ़ना शुरू हो गई है। लोगों ने गर्मी से निजात पाने के लिए पंखे, कूलर व एसी लगाना भी शुरू कर दिया है। मार्च माह में ही जिला के पारे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्च माह में करीब एक सप्ताह के दौरान ही जिला का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। एक सप्ताह के अंदर ही तापमान में 10 से 15 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जिला का पारा 35.2 डिग्री पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि कुछ दिन पहले हुई बारिश से जिला का अधिकतम ताममान 20.6 डिग्री दर्ज हुआ था। बारिश के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन अब तापमान में आई बढ़ोतरी से शहरवासियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार लोग बारिश के होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को खिली तेज धूप ने जिलावासियों के पसीने छुड़वा दिए हैं। हालांकि शाम को आसमान में छाए बादलों से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली और घरों से बाहर निकलकर सुहावने मौसम का आनंद लिया।

बिना सेफ्टी बैल्ट के थमाए चालान

ऊना- यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने 79 चालान काटे हैं, जिनमें 67 का मौके पर निपटारा करते हुए 14500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी ऊना अनुपम शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App