ऊना में बनेगा वानिकी प्रोजेक्ट का आफिस

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

ऊना —  प्रदेश के लिए स्वीकृत 665 करोड़ रुपए की लागत से वानिकी प्रोजेक्ट का मुख्यालय ऊना में होगा। यह ऐलान उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्थानीय बचत भवन में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ऊना के विकास के लिए कटिबद्ध है तथा एक से बढ़कर एक परियोजनाओं को ऊना के लिए स्वीकृत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस जिला को पूर्व यूपीए सरकार से सबसे बड़ा तोहफा 922 करोड़ लागत के स्वां तटीकरण प्रोजेक्ट के रूप में दिलाया गया। जिला का यह पहला ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट है, जहां खड्डों को चैनेलाइज करने के लिए किसी ने भी सरकार से मुआवजा नहीं मांगा। जिला को दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट 500 करोड़ लागत के इंडियन ऑयल डिपो के रूप में मिला, जिसके यहां शुरू होने से पूरे प्रदेश के लिए तेल की सप्लाई यहीं से होगी। सलोह के लिए 122 करोड़ की ट्रिप्पल आईटी मंजूर करवाई गई, जिसकी कक्षाएं इस समय हमीरपुर के एनआईटी में चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App