ऊना रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेते करंट से झुलसा किशोर

ऊना –  रेलवे स्टेशन ऊना में रविवार को सेल्फी लेते वक्त 17 साल का युवक 25 हजार हाई वोल्टेज का करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहीं, रेलवे पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान वरुण निवासी डीसी कालोनी ऊना के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वरुण रविवार सुबह करीब सवा छह बजे अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ सैर करने गया। सैर करने के पलों को वरुण और उसके दोस्त अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। इसी दौरान वरुण वहां खड़ी रेलवे की मोटर वैगन गाड़ी पर चढ़ गया और सेल्फी लेने लगा। रेलवे इस मोटर वैगन का इस्तेमाल अंब-अंदौरा के लिए बिजली के खंभे लगाने के लिए कर रहा है। सेल्फी लेते समय हाई वोल्टेज करंट ने वरुण को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो केवल एक सेकंड से भी कम समय में युवक करंट से 45 फीसदी तक झुलस गया। रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, रेलवे विभाग का कहना है कि ऊना रेलवे के विद्युत उपकरणों का पूरा कंट्रोल आनंदपुर सब स्टेशन पर है, जिसमें विद्युत उपकरण काफी सेंसटिव है। एक छोटी सी हलचल से ही ट्रिप हो जाते हैं, जिसकी वजह से ही युवक की जान बच गई।