एक करोड़ से होगा शहर के चार पार्कों का सौंदर्यीकरण

सोलन— शहर के पार्कों में अब लोग आरामदायक फुर्सत के पल बिता पाएंगे। शहर के चार पार्कों को नगर परिषद द्वारा एक करोड़ से संवारा जा रहा है, जिसके लिए नगर परिषद ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है, साथ ही चिल्ड्रन पार्क का कार्य को शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य चार पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के चार पार्कों को नगर परिषद द्वारा सजाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके बाद अब पार्क में जाने वाले बच्चे व अन्य लोग आराम से पार्क में फुर्सत के पलों को बिता पाएंगे। कमेटी द्वारा मालरोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में कार्य को शुरू कर दिया गया है व कुछ ही दिनों में लोगों को चिलड्रन पार्क अगल ही ढंग में नजर आने वाला है, साथ ही नगर परिषद द्वारा शहर के तीन अन्य पार्कों के लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर दिया है व इन पार्कों में भी सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। गौर रहे कि शहर में आने वाले पार्कों की स्थिति पिछले कई सालों से दयनीय बनी है, जिसके चलते इन पाकर्ोें में जाने वाले लोगों व बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब कमेटी द्वारा इन पार्कों को संवारा जा रहा है व इन पार्कों की हालत सुधारने के लिए कार्य को शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद द्वारा शहर के चार पार्कों के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इन पार्कों में जवाहर पार्क, चिल्ड्रन पार्क, मोहन पार्क व गंज बाजार में बनने वाला पार्क शामिल है। साैंदर्यीकरण में इन पार्कों में लगे झूलों को बदला जाएगा, साथ ही पार्क में चारों तरफ जाली व प्लांनटेंशन  किया जाएगा। इसके लिए कमेटी ने चिल्ड्रन पार्क में कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्क में अधिक से अधिक ग्रीन ग्रास को लगाया जा रहा है, जिससे पार्क ज्यादा से ज्यादा हरियाली बनी रहे।