एक का तबादला, चार बने तहसीलदार

शिमला- राजस्व विभाग में एक तहसीलदार का तबादला किया गया है, जबकि चार नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनको नई जगहों पर नियुक्तियां भी प्रदान की गई हैं। मंगलवार को यह आदेश जारी हुए। आदेशों के अनुसार तहसीलदार संजीव कुमार को तहसील कार्यालय धर्मशाला से तहसीलदार चुराह लगाया गया है। जिन चार नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाया गया है उनमें हीराचंद, गोपाल सिंह, गौतम सिंह व देवेंद्र सिंह शामिल हैं। हीरा चंद को तहसील कार्यालय औट, गोपाल सिंह को तहसील कार्यालय धर्मशाला, गौतम सिंह को तहसील कार्यालय मंडी सदर व देवेंद्र सिंह तहसील कार्यालय निचार में लगाए गए हैं। यह प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी होंगे, जिनका वेतनमान 10300-34800 होगा, जिसके साथ पांच हजार रुपए की ग्रेड पे दी जाएगी। फिलहाल इनकी नियुक्तियां एडहॉक आधार पर स्टॉप गैप अरेंजमेंट के तहत की गई हैं। यह आदेश वित्तायुक्त एवं सचिव राजस्व तरुण श्रीधर के कार्यालय से हुए हैं।